Rishabh Pant takes a brilliant catch of Ollie Pope in Chennai Test| वनइंडिया हिंदी

2021-02-14 1

Twitter was on fire after India wicket keeper Rishabh Pant took a stunning catch diving to his left in the second session of Day 2 in the India vs England second Test match at the MA Chidambaram Stadium in Chennai. Pant’s superb catch sent back England batsman Ollie Pope as India tightened their grip further on the match. Pant, who is often criticised for his glovework behind the stumps, tried to prove a point by holding on to that excellent catch off Mohammed Siraj's first ball of his spell.


टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की आलोचना हमेशा से उनकी विकेटकीपिंग को लेकर होती रही है. ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स उतना बेहतर नहीं है. पर ऋषभ पंत खुद में सुधार की कोशिश कर रहे हैं. ताकि टीम इंडिया के भरोसे पर खरे उतरे. बाकी उनकी बल्लेबाजी से तो किसी को कोई प्रॉब्लम ही नहीं. लाजवाब बल्लेबाजी करते हैं और इस समय अपने फॉर्म में भी हैं. अटैकिंग मोड में रहते हैं. साथ ही स्पिनरों पर जमकर धावा भी बोलते हैं. खैर, हम बात कर रहे थे ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग के बारे में. तो चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक सुपरमैन कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया है. मुहम्मद सिराज की गेंद पर ओली पॉप का कैच लपककर ऋषभ पंत ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. आइये बात करते हैं इस कैच के बारे में. इंग्लैंड की पारी के 39वें ओवर की बात है.

#RishabhPant #INDvsENG #Chennai